आईपीएल 2022

“जॉस द बॉस” जॉस बटलर की ताबड़तोड़ पारी ने ट्विटर पर मचाया तहलका; फैंस बोले तोड़ेंगे विराट का बड़ा रिकॉर्ड

जॉस बटलर

इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल की टीम आपस में भिड़ी। इस मुकाबले में वर्तमान ऑरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिया। जॉस बटलर ने इस आईपीएल सीजन का अपना तीसरा शतक लगाया साथ ही वह अब तक दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और बटलर और देवदूत पडीकल की पारियों ने दिल्ली कैपिटल के इस निर्णय को गलत साबित किया। जॉस बटलर ने आतिशी पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 9 चौकों और 9 छक्के की मदद से कुल 116 रन बना डाले।

दिल्ली के गेंदबाज इस मुकाबले में बेबस दिखाई दिए। बटलर की इस तूफानी पारी से सोशल मीडिया पर ट्वीट्स का सैलाब सा आ गया। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों ने बटलर की तारीफ की। बटलर इस बार ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार लग रहे है। साथ ही बहुत से लोग यह कह रहे है की बटलर विराट कोहली के सबसे ज्यादा आईपीएल रनो जो की उन्होंने 2016 में बनाए थे को भी तोड़ सकते है।

वही बात करे मैच की तो पड़ीकल और सैमसन ने भी दिल्ली के खिलाफ रन बरसाए। देवदत्त ने जहा 35 गेंदों में 54 रनो की पारी खेली वही सैमसन ने 19 गेंदों में 46 रन मारे। इन पारियों की बदौलत राजस्थान ने एक बार फिर इस आईपीएल का सबसे बड़ा 222 रनो का लक्ष्य रखा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top