क्रिकेट के खेल में कला के साथ किस्मत की भी बहुत जरूरत होती है। अक्सर देखा जाता है की खिलाड़ियों को किस्मत का साथ मिलने पर वह खेल का रुख बदल के रख देते है। ऐसा ही किस्मत का साथ आज इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे प्रमुख समय अर्थात प्लेऑफ के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाज जॉस बटलर को मिला।
जॉस बटलर जिन्होंने इस सीजन की शुरुआत बहुत धमाकेदार की और काफी रन बर्शाए दूसरे दौर में उनका बल्ला ज्यादा रन नही बना रहा था। आज इस सीजन के लिए फाइनल में जगह बनाने के लिए पहले क्वालीफायर में जॉस बटलर आज ने अद्भुत बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 56 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 89 रन बनाए।
जॉस बटलर ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की और एक समय वह 37 गेंदों में सिर्फ 38 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्हें काफी जीवनदान मिले और उनमें से एक जीवनदान उन्हे गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा भी मिला जब हार्दिक पांड्या कैच पकड़ने जा रह थे तो उनका पैर फिसल गया और बटलर के कैच छूट गया।
#GTvsRR pic.twitter.com/GuoSxtmo87
— Jemi_forlife (@jemi_forlife) May 24, 2022
बटलर का यह जीवनदान गुजरात के लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि बटलर ने इस कैच के छुटने के बाद से ही अपनी बल्लेबाज़ी की रफ्तार बढ़ाई थी और उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान ने गुजरात के सामने 189 रनो का बड़ा लक्ष्य रखा।
