भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमे भारतीय टीम को अंतिम ओवर मे 3 विकेट से एक रोमांचक मुकाबले मे हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के दौरे पर भारत की ये पहली हार है क्यूंकि ओडीआई सीरीज मे भारत ने वेस्टइंडीज को कलीनस्वीप कर दिया था।
काल के मैच मे निकोलस पूरन ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया और उनका ये निर्णय सही भी साबित हुआ क्यूंकि पहले ही बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा आउट होगए और धीरे धीरे करके सारी खिलाड़ी आउट होते चले गए।
बीच मे हुई छोटी मोटी साझेदारी की मदद से भारत ने कैसे भी करके 10 विकेट खो कर 138 रन बनाए और वो अपने पूरे 20 ओवर खेल भी नही पाए। भारत की तरफ पंत, पंड्या और जडेजा ने अहम रन बनाए और जडेजा ने हार्दिक के साथ मिलकर 43 रनो की साझेदारी भी की।
श्रीकांत ने कमेंट्री करते हुए फैंस को हसने का एक मौका दिया और जब जडेजा बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उन्होंने मज़ाकिया ढंग से पूछा कि क्या भारत 200 मरेगा तो उनके साथ कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने बोला जरूर मरेगा। इसपर श्रीकांत ने बोला कि मरेगा भाई मरेगा जरूर मरेगा और उनके बोलने के ढंग से सभी लोगो को हसी आगयी क्यूंकि वो एक बच्चे की तरह बोलने लगे थे।
इसके बाद उन्होंने रवि शास्त्री की खूब तारीफ भी की और बताया कि कैसे उनकी कोचिंग के दौरान भारतीय टीम ने अलग अलग कारनामे किए है। उन्होंने बोला कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जीत सबसे बड़े लम्हो मे से एक है। उन्होंने बोला कि खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस बढ़ गया है और जडेजा भी उसी का लाभ्य उठा रहे है।
