क्रिकेट खबर

“अगर कोई सलाह चाहिए तो मुझे कॉल करें”, के.श्रीकांत ने चेतन शर्मा से टी20 विश्व कप में मजबूत टीम चुनने की करी गुजारिश

के श्रीकांत

टीम इंडिया अभी टी20 विश्वकप की तैयारी कर रही है और ये टूर्नामेंट नवंबर मे होने वाला है। टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे क्यूंकि पिछली बार वो सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नही कर पाए थे और उन्हें ग्रुप स्टेज मे करारी हार का भी सामना करना पड़ा है।

पिछले वर्ल्ड कप मे हम पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारे थे। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें अफगानिस्तान और नामीबिया जैसी टीमो के खिलाफ ही जीत मिली थी।

पिछले वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का एक कारण खराब सलेक्शन भी था और वर्ल्ड कप के बाद इसकी खूब आलोचना भी हुई थी। पिछले वर्ल्ड कप मे वरुण चक्रवर्ती को लिया गया था जिनके पास कम अनुभव था और वही राहुल चाहर को युजवेंद्र चहल के जगह चुना गया था और सवाल भी तब उठे जब इन्हें भी पूरे मैच खिलाए नही गए।

इसी चीज को लेकर अभी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अभी के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को सीधे कहा कि इस बार वर्ल्ड कप के लिए अच्छी टीम चुननी है और पिछले बार की तरह एक कमजोर टीम नही भेजना है। उन्होंने यहाँ तक कह डाला कि अगर उन्हें दिक्कत हो रही है तो वो श्रीकांत से पूछ सकते है या रवि शास्त्री से आईडिया ले सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे श्रीकांत 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम मे थे और 2011 के वर्ल्ड कप मे वो इंडिया के सेलेक्टर थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top