ऑस्ट्रलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन के खेल के समय एक रोमांचक नजारा देखने को मिला है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल भी होने लगा है। यह वीडियो हैं साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का जिनके दुनिया भर में काफी फैंस है।
आज दूसरे दिन के खेल के दौरान भले ही वह अपनी गेंदबाजी से कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे सभी का मनोरंजन हुआ। दरअसल मैच के दौरान जब साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहा था तो उस समय उन्होंने अपने शरीर की थोड़ी कसरत और स्ट्रेचिंग शुरू की।
इतने में ही उनके पीछे बैठे आस्ट्रेलियाई समर्थको ने उनकी नकल शुरू कर दी और साथ में चिल्लाने लगे। जैसे ही रबाडा को इसका पता चला तो वह भी मस्ती के मूड में आ गए और स्लो मोशन में अपने हाथो को घुमाने लगे और अलग अलग तरह के स्टेप्स लगाते दिखे जिसका वीडियो अब वायरल होने लगा।
Kagiso Rabada can be a good aerobics teacher.
— Abhishek Ojha (@vicharabhio) December 27, 2022
Has thousands of students already.pic.twitter.com/IpWu7IUnvz
वही अगर मैच की बात करे तो दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने खेल पर पकड़ बनाई। दूसरे दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 386 रन बना डाले और 197 रनो की बढ़त ले ली। इसमें डेविड वार्नर का दोहरा शतक और स्टीव स्मिथ की 85 रनो की पारी का योगदान है।
