पाकिस्तान के पूर्व विकेट-कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने हाल ही मे एक इंटरव्यू के दौरान भारत और पाकिस्तान के 2010 मे खेले गये एशिया कप के मुक़ाबले मे उनकी और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस के 12 साल बाद उसका कारण बताया।
हाल ही मे चल रही लीजेंड लीग क्रिकेट मे कामरान अकमल एशिया लॉयन टीम का हिस्सा थे। इस लीग मे उनकी टीम फाइनल मे पहुँची लेकिन वह फाइनल मुक़ाबला नही जीत पायी। इस लीग के बाद लीजेंड लीग क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कमरान अकमल के साथ हुए एक इंटरव्यू को अपलोड किया।
इस इंटरव्यू मे कामरान अकमल से पूछा गया की क्रिकेट के मैदान मे आपकी सबसे ज्यादा दुश्मनी किसके साथ हुई है गौतम गंभीर या हरभजन सिंह। इस सवाल का जवाब देते हुए कमरान अकमल ने कहा की “मेरी किसी के साथ दुश्मनी नही है। ऐशिया कप के दौरान मेरे और गंभीर के बीच मे थोडी गलतफहमी हो जाने के कारण बहस हो गयी थी। हम दोनो अच्छे दोस्त है और साथ मे बहुत बार टीम ‘ए’ के लिये खेले हैं। ऐसे मे हमारे बीच मे दुश्मनी जैसा कुछ नही है।”
दरअसल एशिया कप 2010 मे भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान सईद अजमल की गेंद गंभीर के बल्ले के पास से निकली और उस पर अजमल ने जोर से अपील की जिस पर गंभीर भडक गये। वहा उनके बीच बहुत बहस देखने को मिली थी।
इस इंटरव्यू मे कमरान अकमल मे ईशांत शर्मा के साथ हुई बहस के बारे मे भी जिक्र किया। 2012-13 मे भी कमरान अकमल की ईशांत शर्मा के साथ विवाद हुआ था। इसके बारे मे कमरान ने कहा की “ईशांत शर्मा के साथ भी मेरी कोई दुश्मनी नही है जो कुछ भी बेंगलूरू मे हुआ था वह भी एक गलतफहमी के कारण हुआ था।”
