सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने के लिए वापस अपने वतन न्यूजीलैंड लौट गए हैं। हैदराबाद का अगला मैच जो कि लीग मैचों का आखिरी मैच है इसमें केन विलियमसन मौजूद नही रहेंगे और उनकी जगह कोई और खिलाड़ी इस टीम की कमान आने वाले मैच में संभालता हुआ दिखेगा।
खबर यह है कि केन विलियमसन दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और ऐसे वक़्त में उनका वहां अपने परिवार के साथ होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए वह बायो-बबल छोड़ कर अपने एक और अधिक जरुरी फर्ज निभाने को निकल पड़े हैं। बताया जा रहा है कि हैदराबाद का अगला मैच जो कि रविवार को पंजाब किंग्स के साथ है।
इस मैच में हैदराबाद की टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार या निकोलस पूरन में से कोई एक खिलाड़ी संभाल सकता है। इस टीम के अभी कुल मिलाकर 12 अंक ही हैं और यहां से प्लेऑफ में पहुँच पाना इनके लिए काफी मुश्किल लग रहा है। कोई चमत्कार ही इन्हें टॉप 4 में पहुँचा सकता है।
विलियमसन के जाने से पहले टीम ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया के जरिए सभी फैन्स को इस बात की जानकारी दी कि उनके कप्तान टीम के आखिरी मैच में मौजूद नहीं रहेंगे। केन विलियमसन इस सीजन ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं और बल्ले से कोई खास कमाल इस साल दिखाने के असफल रहे।
उम्मीद है कि उनके परिवार में आने वाला यह छोटा सा सदस्य उनके लिए लकी-चार्म साबित हो और केन फिर से अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी फैन्स का मनोरंजन कर सकें। कल मुम्बई को हराकर हैदराबाद के हौसले अभी बुलंदी पर हैं और देखना होगा कि बिना केन विलियमसन के पंजाब किंग्स से यह टीम 2 अंकों के लिए किस तरह लड़ाई करती है।