साल 2023 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा खास है क्योंकि इस वर्ष ओडीआई विश्वकप का आयोजन होने वाला है। लेकिन इस ओडीआई विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। यह झटका उन्हे उनके प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन के रूप में लगा है।
दरअसल इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी केन विलियमसन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके पैर की यह चोट इतनी गंभीर थी की उन्हें पूरे सीजन से ही बाहर होना पड़ा और पुनः न्यूजीलैंड जाना पड़ा।
अब न्यूजीलैंड में जाकर जब उनकी मेडिकल टीम ने उनकै जांच की तो उन्होंने बताया की अब केन विलियमसन को सर्जरी करानी पड़ेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया की केन की यह सर्जरी उन्हे बहुत महीनो के लिए क्रिकेट से दूर रखने वाली है।
ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है की केन विलियमसन इस वर्ष भारत में होने वाले ओडीआई विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इसकी प्रबल संभावना लग रही है की ऐसा ही होने जा सकता है।
