इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है जहां पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पीछले वर्ष की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करने के बावजूद भी गुजरात टाइटन्स की टीम के लिए एक बड़ी बुरी खबर आ गई है।
दरअसल कल मैच में केन विलियमसन जो में इसी वर्ष गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल हुए थे और अपना पहला मुकाबला ही खेल रहे थे फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। केन विलियमसन ऋतुराज गायकवाड़ के द्वारा लगाए गए एक शॉट को रोकने के प्रयास में आपने घुटने को चोटिल कर बैठे।
अब कुछ रिपोर्ट्स यह सामने आ रही है की वह काफी गंभीर चोट है और केन विलियमसन इस पूरे सीजन से ही बाहर होने जा रहे है। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बड़ी दुःख की बात होगी की वह जिस लीग में प्रदर्शन करने के लिए तैयारी कर रहा था उसके पहले ही मुकाबले में चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर होना पड़ रहा।
ऐसे में अब गुजरात टाइटन्स की टीम के लिए भी यह समस्या बढ़ गई है क्योंकि केन विलियमसन ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी में स्थिरता प्रदान करते है और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हे अब जल्द ही किसी नए खिलाड़ी को शामिल करना पड़ेगा।