न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने आज श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आज दोहरा शतक जड़ा और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। इसके साथ ही उन्होंने बहुत से रिकॉर्ड में विराट कोहली की बराबरी कर ली।
केन विलियमसन ने आज पहले 171 गेंदों में शतक जड़ा। यह उनके करियर का 28वा था और इस शतक के साथ ही केन विलियमसन ने मॉडर्न डे क्रिकेट के फैब 4 खिलाडियों में से विराट कोहली की शतकों में बराबरी कर ली है। विराट कोहली के नाम भी 28 टेस्ट शतक है।
वही अगर दोहरे शतकों की बात करे तो फैब 4 में विराट कोहली के नाम 7 दोहरे शतक है जो की सर्वाधिक है। केन विलियमसन ने इस मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए अपने 6 दोहरे शतक पूरे कर लिए है अब वह विराट से इस रिकॉर्ड में सिर्फ एक कदम की दूरी पर है। केन ने यह दोहरा शतक 285 गेंदों में जड़ा।
वही अगर मुकाबले की बात करे तो केन विलियमसन ने 296 गेंदों में 215 रन बनाए और उन्होंने इस पारी में 23 चौके और 2 छक्के जड़े थे। केन विलियमसन के अलावा हेनरी निकोलस ने भी दोहरा शतक जड़ा। हेनरी ने 240 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के जड़ दोहरा शतक जड़ा। इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने 580 पर अपनी पारी घोषित कर दी।
