आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें अपने आप में काफी बदलाव कर रही हैं और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने तो एक कदम आगे जाते हुए अपने कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज कर दिया। इस टीम के लिए वे 8 साल आईपीएल खेले।
टीम से रिलीज़ किए जाने के बाद इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक भावुक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों एवं फैन्स का शुक्रिया अदा किया है और लोग इस पर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं।
विलियमसन लिखते हैं कि “इस 8 साल की यात्रा को मजेदार बनाने वाले फ्रैंचाइजी, मेरे टीम मेट्स, स्टाफ और हमेशा से कमाल की रही इस ऑरेंज आर्मी को शुक्रिया। यह टीम और हैदराबाद शहर हमेशा मेरे लिए विशेष रहेंगे”। आपको बता दें कि विलियमसन को हैदराबाद ने 2018 में टीम का कप्तान बनाया था।
अब देखना होगा कि आने वाले मिनी ऑक्शन में केन विलियमसन को कौन सी टीम अपने खेमे में शामिल करने का प्रयास करती नजर आती है। इस बात से तो सभी फैन्स अवगत हैं कि केन विलियमसन एक बेहद काबिल बल्लेबाज हैं और उनकी गिनती दुनिया के 3-4 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है।
दूसरी तरफ भारत में केन विलियमसन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा एवं एक बेहतरीन खिलाड़ी और बेहद विनम्र होने के कारण लोग उनसे काफी प्यार करते हैं। ये सभी चाहेंगे कि विलियमसन अगले सीजन किसी और टीम में शामिल होकर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएं।