भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फ़रवरी से टेस्ट क्रिकेट की एक बड़ी और महत्वपूर्ण सीरीज शुरू होने जा रही है। विश्वभर के क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के टीम भी इस सीरीज के लिए भारत पहुंच गई है।
भारतीय टीम ने भी इस सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है तो वही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस सीरीज के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय टीम के लिए यह सीरिज जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि यह सीरीज ही इस बात का निर्णय करेगी की भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी या नही।
वही इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बहुत गंभीर नजर आ रही है और वह यह जरूर चाहेगी की वह भारत को उनके ही घर में मात दे। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय की स्पिनिंग पिचों पर खेलना काफी मुश्किल भरा रह सकता है इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
अश्विन जैसे गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक बड़ी समस्या कर सकते है इससे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेंगलूरु में अपनी टीम के ट्रेनिंग कैंप बेंगलुरु में गुजरात के गेंदबाज महेश पिथिया को बेंगलुरु बुलाया है। महेश पिथिया की गेंदबाजी काफी हद तक अश्विन से मिलती है और ऑस्ट्रेलिया की टीम घंटो तक उसकी गेंदबाजी में अभ्यास कर रहे है।
