ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी 20 विश्वकप के लिए अब सिर्फ 100 दिनों से भी कम का समय बचा है और काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सभी टीम इस विश्वकप के लिए जोर शोर से तैयारी कर रही है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम भी एक मजबूत टीम का निर्माण करने के लिए बहुत सी टीमों के साथ टी 20 सीरीज खेल रही।
इसी बीच एक चीज जो भारतीय क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय है और वह है विराट कोहली की फॉर्म। विराट कोहली पीछले कुछ वर्षो से अपने खेल से जूझ रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी उनका बल्ला नही चला।
ऐसे में वर्तमान में होने वाली इंग्लैंड सीरीज कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन बहुत महत्व रखता है। लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया की अब विराट की जगह युवाओं को मौका मिलना चाहिए।
कपिल देव ने एक न्यूज इंटरव्यू के दौरान कहा की “हाल की स्थिति में हमे विराट कोहली को प्लेयिंग 11 में शामिल नहीं करना चाहिए। अगर टेस्ट में वर्ल्ड नंबर 2 गेंदबाज अश्विन को टीम में जगह नहीं मिल रही तो हम विराट कोहली को भी एक बार के लिए प्लेयिंग 11 से बाहर रख सकते है। विराट अब उस फॉर्म में नही रहे जिसे हम कुछ साल पहले देखा करते थे।”
इसी बीच कुछ दिनों पहले कुछ खबरे यह भी सामने आ रही थी की अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो टी 20 विश्वकप के लिए वह टीम से बाहर किए जा सकते है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या विराट कोहली का इस श्रृंखला में कैसा प्रदर्शन रहता है।