भारतीय क्रिकेट टीम को हर साल युवा और कुशल खिलाड़ी मिलते है। इसमें आईपीएल का महत्वपूर्ण योगदान है। युवा खिलाड़ी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और उनका प्रदर्शन उनको आगे बढ़ने में मदद करता है। इस वर्ष के आईपीएल के बाद भी बहुत से युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में खेलने का अवसर मिल रहा है।
इन्ही में से एक खिलाड़ी युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया और अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में खेलने का अवसर भी प्राप्त हुआ हैं। उमरान मलिक अपनी गति के लिए मशहूर है। वह अक्सर 150 से अधिक गति की ही गेंदबाजी करते है।
हाल ही मैं पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने उमरान मलिक के ऊपर एक बड़ी बात कही है। कपिल देव ने बताया कि उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शुरुआत में तो अच्छा प्रदर्शन करते है लेकिन समय के साथ साथ उनका प्रदर्शन कमजोर हो जाता है और वह समय के साथ गायब हो जाते हैं
कपिल देव ने एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कहा की “मैं उमरान के टीम में चुने जाने से खुश हूं लेकिन उन्हें टीम में जल्दी चुन लिया गया है। उन्हें अभी कम से कम 2 से 3 साल तक का समय और देना चाहिए था। वह तेज गति के साथ विकेट भी निकालते है। बहुत से खिलाड़ी गति के साथ विकेट नहीं निकाल पाते। शायद इसीलिए उन्हें जल्दी मौका मिला है।”
इसके बाद कपिल ने कहा की उन्हें अपनी इकोनॉमी पर ध्यान देना होगा साथ ही बल्लेबाज के दिमाग को भी समझना होगा। कपिल देव ने उनको योर्कर्स पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही। ऐसे में देखने लायक होगा की उमरान भारतीय फैंस की उम्मीदों पर कैसा प्रदर्शन करेंगे।