भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐसे भारतीय खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोंटी सुनाई है जो अक्सर खेल में दबाव का बहाना बनाते रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए कपिल देव ने सलाह दी है कि वे आईपीएल खेलना बंद कर दें।
अक्सर कई फैन्स को भी इस बात की शिकायत रहती है कि कुछ चुनिंदा भारतीय सितारे आईपीएल के वक़्त मैदान में अपनी जान की बाजी लगाते हुए दिख जाते हैं पर जब बात देश के लिए बड़े टूर्नामेंट खेलने की आती है तो इनसे प्रदर्शन ही नहीं हो पाता।
इसके अलावा कई खिलाड़ी इंजरी एवं दबाव का बहाना बना कर अंतर्राष्ट्रीय मैचों से कन्नी काटते देखे जाते हैं। जब कपिल देव से यह पूछा गया कि कई खिलाड़ियों की यह शिकायत है कि उनपर खेल का दबाव कुछ ज्यादा ही हो गया है तब कपिल देव थोड़े भन्नाए नजर आए।
कपिल देव ने कहा कि “अगर किसी खिलाड़ी में खेल के प्रति पैशन है तो उन्हें कभी दबाव महसूस नहीं होगा। मुझे ये अमेरिकी टर्म जैसे की डिप्रेशन वगैरह समझ में नहीं आते। मैं एक किसान हूँ और इसलिए खेलता था क्योंकि मैं गेम को इंजॉय करता था। अगर आप खेल को इंजॉय कर रहे तो दबाव में आने का सवाल ही नहीं उठता।
कपिल देव की इन बातों से ये स्पष्ट है कि उन्हें सिर्फ आईपीएल पर ध्यान देने वाले खिलाड़ियों से काफी चिढ़ है और वे बस उन्ही खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं जो अपने देश को सर्वोपरि रखते हैं। आशा है भविष्य में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इस ओर गंभीरता से सोचेंगे।
Nailed it 👏🏽👏🏽 @therealkapildev pic.twitter.com/Wbs86nyEQh
— Aces Middle East (@Aces_sports) October 8, 2022