भारतीय क्रिकेट टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आगाज ओडीआई श्रृंखला के साथ होने जा रहा है। टी 20 विश्वकप की करारी हार को भुलाते हुए अब ओडीआई विश्वकप जो की अगले वर्ष भारत में ही होने जा रहा है की तैयारी में जुटना है। वही कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म भारत के लिए एक चिंता का विषय है।
उनमें से एक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिनका बल्ला एशिया कप और टी 20 विश्वकप में भी शांत ही रहा। हालंकि उनका ओडीआई में रिकॉर्ड काफी बेहतरीन लेकिन फॉर्म को देखकर थोड़ी चिंता सामने आती है। वही अब कपिल देव जो की कोहली की खराब फॉर्म के समय उनकी आलोचना करते थे अब रोहित की खराब फॉर्म के समय उनके समर्थन में आए है।
एक इंटरव्यू के दौरान जब रिपोर्टर ने उनसे कोहली और रोहित की फॉर्म के बारे में पूछा तो कपिल देव ने रोहित का बचाव करते हुए कहा की “फॉर्म एक ऐसी चीज है जिससे कोई भी बल्लेबाज बच नहीं पाया है और जब भी कोई क्रिकेटर जितना ज्यादा खेलते हैं, तो उसकी फॉर्म कमजोर होना तय है।”
उन्होंने आगे कहा की ” फॉर्म में उतार चढाव हर किसी के साथ हुआ है। सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर यहां तक की एमएस धोनी के साथ भी ऐसा हुआ है। कोई भी खिलाड़ी के करियर में ऐसा समय नही आया जब वह फॉर्म से नही जूझा हो। किसी को भी नहीं बख्शा गया।”
वही उन्होंने आगे भारतीय फैंस को भी कहा की “हम भारतीय बहुत उम्मीद करते हैं, हमे सभी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करतें हुए चाहिए। लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि वे सभी इंसान हैं। आप उनसे हर समय सड़क पर रहने और प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं कर सकते।”