आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की रोमांचक जीत के बाद से चर्चा अभी थमी नहीं है | विराट कोहली के नाबाद 82 रनों ने भारत को 23 अक्टूबर को मेलबर्न में जीत दिलाने में मदद की | इस पारी में हारिस रऊफ की गेंद पर दो अद्भुत छक्के जड़कर कोहली ने क्रिकेट जगत में धूम मचा के रख दी।
उसी मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 160 रनों का लक्ष्य रखा था | लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक समय पर 31 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे | फिर हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर विराट कोहली ने भारत की पारी को खींचा | उन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई |
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एबीपी न्यूज के एक शो में कहा, “विराट कोहली ने भारत के लिए इतने मैच खेले हैं और उनके पास इतना अनुभव है कि मैच से पहले अभ्यास करना उनके लिए जरूरी नहीं है | सामने में सीधा शॉट मारना बहुत मुश्किल है वह भी फिर धीमी गेंद पर | हमारे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ एक ऐसा ही शॉट खेला था जो बहुत लोकप्रिय था। इसी तरह, कोहली के बल्ले से यह छक्का भी उतना ही लोकप्रिय होगा |”
विराट कोहली की पारी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “विराट ने पहली 25 गेंदों में ज्यादा रन नहीं बनाए | मैं भी सोच रहा था कि वह तेज क्यों नहीं रन बना रहे थे | लेकिन उसने धीरे-धीरे अपनी पारी की रफ्तार पकड़ी | जैसे धोनी कुछ देर क्रीज पर बिताने के बाद मारने के बारे में सोचते थे उसी प्रकार विराट ने भी इस मैच में बहुत धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की | केवल वह ऐसी परिस्थितियों में मैच को जीता सकते हैं क्योंकि उसके पास विशाल अनुभव है और खेलनी की कला उसे मालूम है |”