इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में सभी टीमों को एक चीज बड़ी परेशान कर रही है और वह है खिलाड़ियों की इंजरी। सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होने लगे जो सिलसिला अभी तक जारी है। इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इंजरी संबंधित समस्या काफी परेशान कर रही है।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में खुद कप्तान एमएस धोनी घुटने में परेशानी के बावजूद खेलने उतरे थे। वह इस कारण टीम को मैच भी नही जीता पाए और मैच के बाद लड़खड़ाते हुए चलते हुए नजर आए। ऐसे में फैंस को यह डर लगने लगा की कही एमएस धोनी भी चोट के कारण कुछ मुकाबलों से बाहर ना हो जाए।
इसे लेकर अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बड़ा अपडेट दिया है। काशी विश्वनाथ ने बता दिया है की धोनी चोटिल होने के बावजूद भीं खेलेंगे। उन्होंने बताया की धोनी की इंजरी इतनी गंभीर भी नहीं है की वह नही खेल पाए। वह जरूर खेलेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने सीएसके के अन्य खिलाड़ियों की इंजरी पर जानकारी देते हुए यह बता दिया है की वह कब तक फिट हो पाएंगे। बेन स्टोक्स के बारे में उन्होंने बताया की वह 30 अप्रैल से पहले तक फिट हो जाएंगे। साथ ही रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए गेंदबाज मगला अगले सप्ताह तक फिट होंगे और दीपक चाहर मई के पहले सप्ताह तक खेलने के लिए मौजूद रहेंगे।
