भारत के स्टार मिडल आर्डर बल्लेबाज़ केदार जाधव जे घर से एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही थी जहां हाल ही में उनके पिताजी लापता हो गए थे और इसी कारण उनके परिवार वाले काफी ज्यादा परेशान थे और उन्हके ढूंढने ने लगे हुए थे जिसके बाद ये खबर आग की तरह फैल गई थीं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केदार जाधव जे पिता का नाम सोपान जाधव है और वो सोमवार की सुबह बिना किसी को बताये बाहर चले गए थे जिसके बाद से ही वो नही मिल रहे थे और परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे थे। उनकी तलाश में सभी लोग काफी परेशान थे।
इसी कारण अलंकार थाने में उनकी गुमशुदा की रिपोर्ट भी लिखाई गई थी और तब से ही पुलिस वाले उनकी तालाश कर रहे थे। पुलिस वालों ने उनकी खबर पुणे के बाकी स्टेशन में भेज दी थी वही सभी पुलिस वाले उनकी तालाश में हर टोल और सिक्युरिटी में तलाश किया जा रहा था। उनके पिताजी हालांकि थोड़ी मेहनत के बाद मिल गए थे और अब वो अपने परिवार के साथ सुरक्षित है।
पुलिस को केदार जाधव ने अपने पापा का हुलिया बताया था वो था कि उनके पिता की हाइट 5 फीट 6 इंच है वही उनके चेहरे पर एक सर्जरी का निसान भी था। पुणे के एक पुलिस अधिकारी ने इस बात को कन्फर्म किया कि राजेन्द्र सहने के नेतृव ने पुलिस ने सोपान जाधव की तलाश की है और उन्होने काफी परिश्रम और दिमाग से केदार जाधव के पिता को ढूंढा है।