भारत और दक्षिण अफ़्रीका की चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दुसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजो ने बहुत ही आक्रमक और अच्छा प्रदरसन किया। भारतीय टीम ने प्रथम पारी मे 223 रन बना कर ऑल आउट हो गयी, जिसके बाद बैटिंग करने आयी दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय तेज गेंदबाजी ने एक ही दिन मे 210 रनो पर ऑल आउट कर दिया ।
भारत के लिये जस्प्रित बुमराह ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए, और उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया। इस मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकि बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने भारतीय गेंदबाजी की तारिफ की।
कीगन पीटरसन ने दुसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू मे कहा की “भारतीय तेज गेंदबाज़ी बहुत चुनौतीपूर्ण है। यह मेरे पूरे करियर में सबसे चुनौतीपूर्ण है। मुझे हर समय अपने निशान पर ध्यान केंद्रित करना पडता था वरना वो मुझको आउट कर देते।”
कीगन पीटरसन ने आगे कहा की “वह हमको ज्यादा रन बनाने का अवसर नही देते थे। हम उनके खिलाफ ज्यादा रन बनाने मे सफल नही रहे। सच में इनका बोलिंग आटैक सबसे अच्छा है। इस सीरीज से पूर्व हमको इस चुनौति के बारे मे पता था और हम इस चुनौति का सामना करने के लिए तैयार है।”
कीगन पीटरसन ने भारत के खिलाफ 72 रनो की पारी खेली और वह भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में उनके टॉप रन स्कोरर थे । दिन का समाप्ति में भारत ने भी 2 विकेट खो दिए, जब दोनो ओपनिंग बल्लेबाज जल्द आउट हो गए।
