आईपीएल 2022

“विराट को अब क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए” केविन पीटरसन ने दी विराट कोहली को क्रिकेट से कुछ समय दूर रहने की सलाह;रवि शास्त्री भी हुए सहमत

केविन पीटरसन

इंडियन प्रीमियर लीग का यह 15वा संस्करण हर बार की तरह इस बार भी बहुत रोमांच और थ्रिलर से भरा हुआ हैं। इस बार इस लीग की प्रमुख टीमें चेन्नई और मुंबई लीग टेबल में सबसे नीचे स्थान पर है तो वही इस बार शामिल हुई दो नई टीमें गुजरात और लखनऊ अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करते हुए टॉप टीमों में शामिल है।

इसी क्रम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इस बार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है । उन्होंने हाल ही में लखनऊ की टीम को 18 रनो से मात दी। लेकिन आरसीबी के लिए चिंता का विषय है विराट कोहली की फॉर्म जो लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हो गए।

विराट ने अबतक खेले 7 मुकाबलों में 20 से भी कम औसत से सिर्फ 119 रन बनाए है। विराट की इस फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने चर्चा की और विराट को अगले लगभग 6 महीनो तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी।

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा की “विराट कोहली को अभी एक ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उनके अंदर अभी लगभग 6 साल तक क्रिकेट खेलने की क्षमता है। विराट के अलावा भी ऐसे 1–2 खिलाड़ी है जिन्हे अगले कुछ समय के लिए ब्रेक की जरूरत हैं। शास्त्री की इस बात पर केविन पीटरसन पूर्ण रूप से सहमत हुए।

इसके बाद केविन पीटरसन ने कहा की “विराट कोहली एक बड़े स्टार है और उनपर काफी जिम्मेदारिया है। कोहली को अगले 6 महीने तक ब्रेक ले लेना चाहिए और सोशल मीडिया को बंद करके फिर से तरोताजा होकर आना चाहिए। आपको उनको यह भरोशा दिलाना होगा की आने वाले 12,24 और 36 महीनो तक आप टीम का हिस्सा रहोगे।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top