टी20 विश्वकप टूर्नामेंट अब अपने समापन की ओर अग्रसर है। 9 और 10 नवंबर को 2 सेमीफाईनल मैच खेले जाएंगे जबकि 13 नवंबर को फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। इन नॉकआउट मुकाबलों के लिए दुनिया भर के फैंस काफी लंबे समय से प्रतीक्षा में थे।
9 तारीख को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ेंगी जबकि 10 तारीख को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है। इस बड़े मैच से ठीक पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने एक मजेदार और हैरानी भरा बयान दे दिया है।
अब तक विराट कोहली का खूब सपोर्ट करने वाले पीटरसन चाहते हैं कि गुरुवार के दिन कोहली का बल्ला ना चले और वे उस दिन बल्लेबाजी से छुट्टी ले लें। जब कोहली फॉर्म से लंबे समय तक बाहर थे तब केविन पीटरसन ने उनका खूब ढाढ़स बढ़ाया था।
लेकिन जिस तरह के लय में कोहली अभी चल रहे हैं पीटरसन को डर है कि सेमीफाईनल वाले दिन अगर उनका बल्ला चल गया तो इंग्लैंड की टीम बेहद कठिनाई में जा सकती है। पीटरसन ने यह भी कहा कि वे विश्वकप में कोहली के अब तक के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं।
वे एक दोस्त के रूप में यही चाहते हैं कि कोहली अपनी इस लय को बरक़रार रखें पर सिर्फ गुरुवार वाले दिन को छोड़कर क्योंकि इसी दिन दूसरा सेमीफाईनल खेला जाने वाला है। अब देखना होगा कि पीटरसन की इस मन्नत को कोहली पूरा करते हैं या खारिज।
