आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से हो रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की। राजस्थान के गेंदबाजों ने ज्यादा हाथ खोलने का अवसर नहीं दिया।
काईल मायर्स और केएल राहुल जैसे आक्रामक बल्लेबाज आज के मुकाबले में अच्छी शुरुआत नही कर पाए। दोनो ही बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाने में असमर्थ नजर आए। काईल मायर्स ने कुछ गेंदों के बाद बड़े शॉट्स लगाए और अर्धशतक जड़ा लेकिन केएल राहुल अपनी धीमी पारी को और आगे नहीं बढ़ा सके।
साथ ही वह अपनी इस पारी के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स के निशाने पर आ गए। दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान केएल राहुल की कड़ी आलोचना की। केएल राहुल आज के मैच में 32 गेंदों में सिर्फ 39 रन बना पाए।
ऐसे में पावरप्ले के जहां सभी टीमें करारी शुरुआत करना चाहते केएल राहुल को धीमा खेलते देख केविन पीटरसन ने कहा की “केएल राहुल को पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए देखना मेरे जीवन की सबसे बोरिंग घटना है।” साथ ही फैंस ने भी केएल की इस पारी को देख उनका समर्थन किया।
