हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा रोचक ट्वीट किया है जो की अब एक चर्चा का विषय बन चुका है। केविन पीटरसन ने इस ट्वीट के माध्यम से महेंद्र सिंह धोनी को सभी फैंस के सामने झूठा साबित कर दिया है।
दरअसल यह बात शुरू होती है आईपीएल 2017 से जब राइजिंग पुणे सुपरजाइटंस के लिए खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी से लाइव मैच के दौरान केविन पीटरसन की बातचीत हुई थीं। मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ इस मुकाबले में मनोज तिवारी जो की धोनी के साथ फील्डिंग करते हुए स्लिप में खड़े थे कमेंट्री में बैठे केविन पीटरसन से बात कर रहे थे।
इस दौरान केविन पीटरसन ने धोनी के पास मनोज के जरिए एक संदेश पहुंचाया और कहा की “वह धोनी से बेहतर गोल्फ के खिलाड़ी है।” इसके जवाब में धोनी ने उनकी बोलती बंद करने वाला जवाब देते हुए कहा की “वह मेरे टेस्ट क्रिकेट के पहले विकेट है।” इसे सुनकर सभी लोट पोट होकर हंसने लगे थे।
अब केविन पीटरसन ने एक ट्वीट के जरिए एमएस धोनी के इस दावे को झूठा साबित कर दिया। केविन पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा की “मैं काफी सक्रिय रूप से लॉर्ड्स में टेस्ट मैच से क्लिप की मांग कर रहा हूं ताकि मैं उन सभी दावों को खत्म कर सकू कि मैं एमएस धोनी का पहला टेस्ट विकेट था। मैं इस दावे को गुस्से में तोड़ते हुए यह साबित करना है की मैं आउट नहीं हुआ था!”
इसके बाद फैंस ने उनके साथ 2011 में लॉर्ड्स के मैच के दौरान की क्लिप शेयर की और उनके दावे को सही साबित बताया। दरअसल जब जहीर खान इस मैच में इंजर्ड हुए थे तो धोनी ने गेंदबाजी की। पहली गेंद पर उन्होंने केविन पीटरसन को एलबीडब्ल्यू के लिए फंसाया लेकिन वह बच गए।
अगली गेंद पर भी धोनी ने केविन पीटरसन को फंसाते हुए एज लगाकर पीछे कैच आउट करना चाहा लेकिन डीआरएस की वजह से वह बच गए। अब उस दौरान के वीडियो काफी वायरल हो रहे है। वही आपको बता दे की केविन पीटरसन विराट कोहली के पहले टी 20 विकेट है और उस गेंद पर धोनी ने ही उन्हें विकेट के पीछे से स्टंप आउट किया था।
