इसी सीजन के दूसरे मुकाबले में संत लूसिया किंग्स और त्रिनबगो नाइट राइडर्स का सामना हुआ जिसमें त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने एक थोड़े करीबी मुकाबले में 3 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। टॉस जीत कर पोलार्ड ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था जिसके बाद अकील होसेन ने कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 वीकेटे चटकाई।
उनके इस शानदार गेंदबाजी के कारण संत लूसिया किंग्स बोर्ड 9 विकेट खो कर मात्र 143 रन ही जड़ पाई। इसके जवाब में टिनो वेबस्टर ने एक अर्धशतक जड़ डाला जिसकी मदद से त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने अपनी पहली जीत अपने नाम करली। हालांकि टीम के कप्तान किरेन पोलार्ड ने पहले इनिंग के आखिरी ओवर में ही सबका ध्यान अपने ऊपर आकर्षित कर लिया था।
पहली पारी के अंतिम ओवर के चौथे गेंद पर फोर्ड ने एक हवा में सीधा शॉर्ट मारा जोकि बाउंडरी लाइन के तरफ जा रहा था लेकिन पोलार्ड बाउंडरी लाइन पर मौजूद थे और उन्होंने पहले उछल कर गेंद को लपक लिया और जब उनका संतुलन बिगड़ा तो उन्होंने गेंद को उछाल दिया और कुछ क्षणों के लिए बाउंडरी के बाहर चले गए और फिर वापिस आकर गेंद को लापक लिया। उनके इस प्रयास की काफी लोग तारीफ कर रहे है और उनके इस कैच का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
कैरेबियन प्रीमियर लीग का 10वा सीजन 1 सितंबर से चालू हो गया है और हर बार की तरह इस बार भी सभी फैन को उम्मीद है कि उन्हें एक और तगड़ा सीजन देखने को मिलेगा क्यूंकि वेस्टइंडीज क्रिकेट और खिलाड़ियों को टी20 और लीग क्रिकेट से ज्यादा ही लगाव है। सारे खिलाड़ी अलग अलग लीग में जाकर खेला करते है और अपने जोहर दिखाते है।
इसी सीजन के दूसरे मुकाबले में संत लूसिया किंग्स और त्रिनबगो नाइट राइडर्स का सामना हुआ जिसमें त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने एक थोड़े करीबी मुकाबले में 3 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। टॉस जीत कर पोलार्ड ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था जिसके बाद अकील होसेन ने कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 वीकेटे चटकाई।
उनके इस शानदार गेंदबाजी के कारण संत लूसिया किंग्स बोर्ड 9 विकेट खो कर मात्र 143 रन ही जड़ पाई। इसके जवाब में टिनो वेबस्टर ने एक अर्धशतक जड़ डाला जिसकी मदद से त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने अपनी पहली जीत अपने नाम करली। हालांकि टीम के कप्तान किरेन पोलार्ड ने पहले इनिंग के आखिरी ओवर में ही सबका ध्यान अपने ऊपर आकर्षित कर लिया था।
पहली पारी के अंतिम ओवर के चौथे गेंद पर फोर्ड ने एक हवा में सीधा शॉर्ट मारा जोकि बाउंडरी लाइन के तरफ जा रहा था लेकिन पोलार्ड बाउंडरी लाइन पर मौजूद थे और उन्होंने पहले उछल कर गेंद को लपक लिया और जब उनका संतुलन बिगड़ा तो उन्होंने गेंद को उछाल दिया और कुछ क्षणों के लिए बाउंडरी के बाहर चले गए और फिर वापिस आकर गेंद को लापक लिया। उनके इस प्रयास की काफी लोग तारीफ कर रहे है और उनके इस कैच का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
What a stunner by Kieron Pollard. pic.twitter.com/hk39YhoLnH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 2, 2022