विराट कोहली का इस दशक के सबसे माहान बल्लेबाज़ माना जाता है जिन्होंने इतने कम समय मे अपना बहुत नाम बनाया है और न जाने कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए है। उन्हें इसी कारण किंग कहा जाता है और सभी विरोधी टीमो के खिलाफ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और सारी टीमे उनसे खौफ खाती है।
हालांकि जैसे सभी खिलाड़ियों का बुरा दौर आता है और विराट कोहली का भी अभी वही समय चल रहा है। वो पिछले कुछ समय से बिल्कुल भी टच में नही दिख रहे है और न ही कोई शतक लगाया है। उनके पिछले शतक को अब 1000 दिन से भी ज्यादा हो गए है।
हालांकि वो पिछले 1 महीने से क्रिकेट नही खेले है और वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे के दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था और वो अब एशिया कप मे वापसी कर रहे है और जोड़ो शोरो से पसीना बहा रहे है। सभी फैन भी उनकी वापिसी का इंतजार कर रहे है।
उन्होंने भी अभी एक वीडियो डाली थी जिसमे उन्होंने कई सारी बाते कही थी और उन्होंने अपने खराब समय के बारे में बताया। इसी के साथ उन्होंने आज अपने साथी खिलाड़ी की तारीफ भी करी जोकि है बाबर आज़म। उन्होंने बाबर की तारीफ में कहा कि फिलहाल बाबर ही अभी तीनो फॉर्मेट के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ है और उन्हें खेलते देख कर अच्छा लगता है।
भारत और पाकिस्तान दोनो के एशिया कप की शुरुआत कल से होने जा रही है जहाँ दोनो ही टीमे आपस मे दुबई के ग्राउंड में टकराएंगी। दोनो ही टीमे अपना पहला मैच जीत कर अच्छे से टूर्नामेंट की शुरुआत करने चाहेंगी। इस एशिया कप को जीत कर टीम एशिया में अपना परचम लहराना चाहेंगी ताकि टी20 विश्वकप में उनकी दावेदारी मजबूत हो सके।