भारत के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व सेलेक्टर किरण मोरे गुजरात टाइटन्स के लीडर हार्दिक पांड्या की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने हार्दिक पांड्या के बारे में कहा है कि अब हार्दिक पांड्या 4 डायमेंशनल खिलाड़ी बन चुके हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स का इस टाटा आईपीएल में पहली बार नेतृत्व करते हुए पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया है। इस जीत के बाद उनकी फैन फॉलोइंग पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई है और अब हार्दिक पांड्या को भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या पूर्व भारतीय विकेटकीपर एवं बल्लेबाज़ किरण मोरे के अंदर रह कर क्रिकेट की कोचिंग भी ले चुके हैं। किरण मोरे ने उनके कोचिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि हार्दिक पांड्या के अंदर हमेशा से परफॉर्म करने की भूख रही है।
इसके अलावा किरण मोरे ने हार्दिक पांड्या के बारे में कहा कि पहले वह बैटिंग, बॉलिंग और क्षेत्ररक्षण करता था लेकिन अब एक सफल कप्तान भी बन चुका है इसलिए उसे 3D नहीं बल्कि 4D खिलाड़ी कहना ही उचित होगा।
टाटा आईपीएल के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या काफी आलोचनाओं का सामना कर चुके थे अपनी फॉर्म और अपनी फिटनेस को ले कर, अब टाटा आईपीएल के खत्म होने के बाद उनके ज्यादातर आलोचक उनके प्रसंशक बन चुके हैं और उनमें से कई फैन तो हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाने की बात भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
