इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। दरअसल, यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
धोनी की टीम ने जहां केकेआर के खिलाफ समय-समय पर विकेट गंवाए वहीं शिवम दुबे बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे। शिवम ने 48 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने एक चौके के साथ तीन छक्के लगाए। शिवम ने 12वें ओवर में सुयश शर्मा की गेंद पर ऐसा ही दमदार शॉट लगाया।
बाउंड्री के पास कुर्सी पर बैठी चीयरलीडर ने अगर फुर्ती नहीं दिखाई होती तो शिवम के छक्के ने उन्हें तगड़ा झटका दिया होता, लेकिन युवती की पहल से हादसा टल गया ।
शिवम दुबे के अलावा सीएसके के लिए अन्य खिलाड़ियों की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 28 गेंदों पर सिर्फ 30 रन बनाए। इसके अलावा जडेजा ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए। गायकवाड़ ने 17 रन और रहाणे ने 16 रन का योगदान दिया।
रिंकू सिंह एक बार फिर केकेआर के लिए चमके। रिंकू के साथ कप्तान नीतीश राणा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। केकेआर के तीन विकेट पर 33 रन होने पर रिंकू और नीतीश राणा ने कमान संभाली। दोनों ने समझदारी से बल्लेबाजी की और 99 रनों की साझेदारी कर टीम को सीएसके के खिलाफ आसान जीत दिलाई।