इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन का आगाज आज होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स और रनर अप रही कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे होगा।
पिछले सीजन में कोलकाता की टीम के स्टार रहे वेंकटेश अय्यर का इस सीजन में भी प्रदर्शन देखने लायक होगा। वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले एक खास संदेश प्राप्त हुआ है। वेंकटेश अय्यर को रैसलिंग सुपरस्टार सेथ रोलिंस जिनके अय्यर बहुत बड़े फैन है से आईपीएल 2022 की शुरआत से पहले खास मैसेज प्राप्त हुआ।
वेंकटेश अय्यर जो की कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दे रहे थे उस समय उन्होंने बताया था की वह सेथ रोलिंस के बहुत बड़े फैन है उसके बाद सेथ रोलिंस ने अपने फैन वेंकटेश अय्यर को एक सरप्राइज़ देते हुए एक वीडियो में उनको आईपीएल 2022 के लिए शुभकामना दी।
सेथ रोलिंस ने इस वीडियो में कहा की “वेंकटेश…… मेरे प्रिय, यह मैं हूं, काल्पनिक और क्रांतिकारी सेथ “फ्रेंकियन” रोलिंस। मुझे इस बात की कोई हैरानी नहीं है की तुम मेरे बहुत बड़े फैन हो। मेरे मित्र मुझे यह अच्छा लगा। लेकिन अब तुम्हारे आगे आईपीएल है तो मुझे लगता है की तुम्हे यह कप जीतने के लिए मेरी शुभकामनाओं की जरूरत है। तो अपने आपको मेरी शुभकामाओ के लिए तैयार रखो और इसे हासिल करके आओ।”
WWE Superstar Seth Rollins Wishing Venkatesh iyer for #IPL2022 @i_Prathit @ChopsUtd #TATAIPL #KolkataKnightRiders pic.twitter.com/MACZfXV2Ug
— Pratheep Stans Shubman gill (@monkey_ass_) March 19, 2022
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। उन्होंने आईपीएल 2021 में खेले 10 मैचों मे जबरदस्त प्रदर्शन करतें हुए 10 मुकाबलों में 41.11 के औसत से 370 रन बनाए थे जिसमे 4 अर्धशतक शामिल थे। साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान 3 विकेट भी लिए थे।
