भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबले में आज भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने धमाका कर दिया। दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर आज पाकिस्तानी गेंदबाजों की अपने बल्ले से ऐसी कुटाई की ऐसी कुटाई की जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी।
केएल राहुल और विराट कोहली दोनो ने शतक जड़े और बता दिया की उनकी काबिलियत क्या है। विराट ने सिर्फ 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 122 रनो की पारी खेली। वही केएल राहुल ने भी इंजरी के बाद दमदार वापसी करते हुए 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 111 रन बना डाले।
दोनो खिलाड़ियों की इन दमदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनो का विशालकाय लक्ष्य रख दिया। वही विराट कोहली और केएल राहुल को फॉर्म में वापिस देखते हुए फैंस खुशी से झूम उठे और हर तरफ दोनो खिलाड़ियों की अद्भुत पारियों के चर्चे देखने को मिल रहे है।
अब यह देखने लायक होगा की क्या भारतीय गेंदबाज पकिस्तान के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करने से रोक पाते है या पाकिस्तान के बल्लेबाज एक बार फिर भारत को कड़ी टक्कर देकर इस विशालकाय लक्ष्य को हासिल कर पाते है।