भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया हैं। इस सीरीज में भी ओडीआई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को सौंपी गई है। लेकिन एक चीज जिससे फैंस को एक बार फिर निराशा हुई और वह हैं केएल राहुल का इस सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में नहीं होना।
यह केएल राहुल की इस वर्ष की 7वी श्रृंखला रहेगी जिसमें वह इंजरी के कारण नहीं खेल पा रहे है। कुछ ही दिनों में एशिया कप शुरू होने वाला है और फिर टी 20 विश्वकप और इसको लेकर फैंस केएल राहुल की टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐसा अभी संभव नहीं हो पाने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई।
लेकिन इसके बाद खुद केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर उनके नही खेल पाने की वजह बताई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वह कब तक भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे। केएल राहुल ने अपने ट्वीट में कहा की “मैं आप सभी को मेरी फिटनेस और स्वास्थ्य के बारे में बताना चाहूंगा।”
उन्होंने कहा की “मेरी जून में सर्जरी सफल हुई और उसके बाद से मेने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन उस सीरीज से पहले में कॉविड से संक्रमित हो जाने के कारण मैं पूरी तरह फिट नहीं हो पाया। इन चीजों ने मुझे कुछ हफ्ते पीछे धकेल दिया। लेकिन मेरा लक्ष्य यह है की मैं जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी वापसी कर सकूं।”
अंत में उन्होंने कहा की “अपनी राष्ट्रीय टीम के के लिए खेलना बड़े ही सम्मान की बात है और में भारतीय जर्सी में अब और इंतजार नहीं करूंगा।” ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है की एशिया कप तक केएल राहुल टीम में वापसी कर सकते है।