भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के दौरे से पहले एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए अगले महीने जुलाई में भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में शामिल होना अब असंभव सा प्रतीत होता नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि केएल राहुल ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। उन्हें यह चोट तब लगी थी जब वह भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 सीरीज के लिए नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। इससे पहले खबर यह भी आई थी कि आज कल में ही केएल राहुल को इंग्लैंड भेजा जाएगा।
जहां उनका बाकी का इलाज पूरा किया जाएगा और वह अच्छी तरह से फिट हो सकेंगे और शायद तब ही वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हिस्सा ले सकते थे पर अब मिल रही खबर के अनुसार ऐसा होना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है।
हालांकि इस बात की पुष्टि आने वाले कुछ दिनों में में आधिकारिक रूप से हो जाएगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के लिए पहले केएल राहुल को ही भारतीय टीम का कप्तान घोषित किया गया था पर इस इंजरी की वजह से ऋषभ पन्त को यह जिम्मेदारी दे दी गयी।
इस टी20 सीरीज के लिए कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया था और इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह इत्यादि शामिल हैं। भारतीय टीम 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट मैच खेलेगी।
