भारत और बांग्लादेश के बीच अभी ढाका के मैदान में एक काफी ही रोमांचक मुकाबला खेला गया है जिसमे बांग्लादेश ने भारत को मात्र 1 विकेट से हराया है और ये एक काफी बड़ी जीत थी क्यूंकि एक वक्त बांग्लादेश ने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी।
अंतिम विकेट के लिए मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने अंतिम विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की थी और ये बांग्लादेश के इतिहास का अंतिम विकेट का सर्वाधिक साझेदारी था जो कि बांग्लादेश को विजेता बना चुका है और अब बांग्लादेश के पास 1-0 लीड है।
इस मैच के असल हीरो बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन है जिन्होंने 39 गेंदो में 38 रन की पारी खेली है और मैच को अंत तक लेकर गए हैं। उन्होने काफी सोच समझ कर बल्लेबाज़ी की जहां मौका मिलते उन्होंने ओवर के बीच शॉट लागए वही अंतिम गेंद पर सिंगल निकाला।
हालांकि भारत ने उन्हें एक काफी आसान मौका दिया था जहां के एल राहुल ने उनका एक काफी आसान कैच गिरा दिया था जो अब काफी वायरल हो रहा हैं। 43वे ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी ने लेग साइड में शॉट मारने की कोशिश की लेकिन उनके बल्ले का एज लग गया और के एल राहुल कैच करने भागे लेकिन दोनो ग्लोव होने के बाद भी उन्होंने ये कैच छोड़ दिया।
अब ये भारत की हार का कारण बताया जा रहा है क्यूंकि उस वक़्त मेहदी मात्र 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और अगर वो उस वक़्त आउट हो जाते तो भारत ये मुकाबला जीत जाती लेकिन ऐसा नही हो पाया लेकिन अब इस कारण के एल राहुल को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
वही इस मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए थे और उनके सारे बल्लेबाज़ आउट हो गए थे। के एल राहुल ने भारत के लिए सर्वाधिक 73 रन बनाए थे वही लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के तरफ से लिटन दास ने 43 रन की पारी खेली थी वही सिराज ने भारत की तरफ से अहम 3 विकेट चटकाए थे।
