आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से उनके ही होम ग्राउंड में हो रहा है। लेकिन इस मुकाबले के दूसरे ही ओवर में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के लिए एक बड़ी चिंता की खबर सामने आ गई।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल दूसरे ही ओवर में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर फाफ डू प्लेसिस ने मार्कस स्टोयनिश को चौका जड़ा। केएल राहुल इस गेंद को रोकने के लिए पीछे भागे लेकिन गेंद को पकड़ने के प्रयास में उनकी पैरो की मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न हो गया।
केएल राहुल ज्यों के त्यों बाउंड्री के पास गिर गए और मैदान में सन्नाटा छा गया। अचानक से सभी हैरान हो गए की केएल राहुल को क्या हो गया और केएल राहुल बड़े ही दर्द में नजर आने लगे। इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का मेडिकल स्टाफ आया और केएल राहुल को मैदान से बाहर बैठना पड़ा।
ऐसे में सभी यह प्रार्थना कर रहे है की केएल राहुल जल्द स्वस्थ हो जाए। वही इसी दौरान स्टेडियम में बैठी केएल राहुल की पत्नी के चेहरे पर भी मायूसी नजर आई। वही अगर मैच की बात करे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस धीमी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
