आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी 20 लीग हैं जिसमे दुनिया भर के बड़े बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेने आते हैं जिस कारण इसे दुनिया की सबसे कठीन लीग भी मानी जाती हैं। इस लीग ने बहुत से युवाओ को एक मंच भी प्रदान करके दिया हैं जिसका इस्तेमाल करके उन्होंने अपना नाम बनाया हैं।
26 मार्च से इस बार आईपीएल का 15वा सीजन खेला जा रहा हैं जिसमे 8 टीमो की जगह 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं और इसके कारण ये सीजन और भी मुश्किल और कठीन हो गया हैं। बहुत सी टीमो के लिए ये सीजन अच्छा जा रहा हैं वही कुछ टीमो को इसमे सुधार करने की जरूरत हैं अगर वो प्लेऑफ मे जाना चाहते हो तो।
इस लीग मे बहुत से रिकॉर्ड बनते और टूटते भी रहते है और फैंस का मनोरंजन होता रहता हैं। कल लखनऊ का मैच बैंगलोर से था जिसमे बैंगलोर ने लखनऊ 18 रनो से हरा दिया और इस सीजन की 5वी जीत मुकमल करी। इस मैच मे फाफ ने शनदार 96 रन बनाए और हेजलवुड ने 4 विकेट लेकर मैच को बैंगलोर के नाम कर दिया।
इस मैच मे के एल राहुल जो कि लखनऊ के कप्तान और ओपनर है उन्होंने इस मैच मे एक नया रिकॉर्ड कायम करा। राहुल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और टी20 मे सबसे तेज 6000 रन बनाने बाले बल्लेबाज बने। उन्होंने ये कारनामा 179 इन्निंग मे करा जहा कोहली ने 184 इन्निंग लिए थे। राहुल एक कमाल के बल्लेबाज हैं और आने बाले समय ज़ी उमीद हैं कि वो और भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
