आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगया हैं और इस लीग में दुनिया भर से खिलाड़ी भाग लेने आते हैं और इस लीग की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी हैं। ये दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग हैं और अभी इसके सामने की भी कक्रिकेट काफी छोटी हैं।
इस साल के आईपीएल से 2 और नई टीमे ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं और उन्ही 2 नई टीमो में से एक टीम हैं लखनऊ सुपर जायंट्स जिसके कप्तान के एल राहुल हैं और वो एक काफी अच्छे ओपनिंग बल्लेबाज भी हैं जो पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी करते थे।
के एल राहुल ने अपनी पढाई एनआईटी से करी हैं जा पर उनके पिता भी प्रोफेसर थे। उन्होंने अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए और वो अभी क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं । उन्होंने एक बातचीत में बताया की उनकी मम्मी अभी भी उन्हे ताने मारती हैं की उन्होंने अभी तक अपनी डिग्री पूरी क्यों नहीं करी।
उन्होंने आगे कहा की इस बार जब वो लॉकडाउन में जब घर पर थे तो उनकी मम्मी उन्हे बोल रही थी की वो क्यों नही अपने 30 पेपर पूरे करके अपनी डिग्री पूरी नहीं कर लेते। उसी पर राहुल ने अपनी मम्मी को जवाब दिया की वो अब इंडिया टीम के लिए भी खेल राव हैं और क्रिकेट में उन्होंने अच्छा नाम बनआ लिया हैं फिर भी क्या आप चाहती हैं की मे अभी भी 30 पेपर लिखू तो उस पर उनकी मम्मी ने कहा “क्यों नहीं”।
राहुल ने बताया की उनके माता पिता तब ज्यादा खुश हुए थे जब उनकी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लगी थी न की जब उन्होंने इंडिया के लिए डेब्यू करा था। वो अभी इंडिया के लिए खेलते हैं पर उनके माता पिता उनके सरकरी नौकरी से ही ज्यादा खुश थे।