साउथ अफ्रीका की टीम 5 मैचो की टी20 श्रृंखला के लिए भारत के दौरे पर आ रही है और इस श्रृंखला की शुरुवात 9 जून से होगी जहाँ पहला मैच दिल्ली मे खेला जाएगा। 2 महीने चले आईपीएल के बाद सभी खिलाड़ी वापिस से एकतात्रित हुए है। सारे खिलाड़ी जोड़ो शोरो से इस सीरीज के लिए तैयारी कर रहे है।
इस साल आगे जाकर अक्टूबर और नवंबर मे टी20 वर्ल्ड कप भी होना और टीम को भी इसी चीज की तैयारी भी करनी है क्यूंकि अब इस बड़े टूर्नामेंट के लिए ज्यादा समय नही बच गया है। टीम इंडिया पिछले 12 मैचो से एक भी मैच हारी नही है और 12 लगातार टी20 मुकाबले जीत कर उन्होंने अफगानिस्थान के लगातार सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
वो इस सिरीज़ का पहला मैच जीत कर ये रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए पहले से ही स्क्वाड की घोषणा कर दी थी और विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया हैं। टीम चुनते वक़्त आईपीएल के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा गया है और कुछ युवाओ को मौका दिया गया है।
टीम की कमान के एल राहुल के हाथो सौपी गई थी और टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत थे। हालांकि सीरीज के पहले मुकाबले से एक दिन पहले बहुत बड़ी खबर आ रही है और वो खबर ये है कि टीम के कप्तान के एल राहुल चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर होगए है। बीसीसीआई ने खुद ये खबर पोस्ट के जरिए शेयर की है और उन्होंने बताया कि के एल राहुल के दाहिने ग्रोइन मे चोट लगने के कारण वो इस सीरीज से बाहर होगए है।
बीसीसीआई ने घोषणा करी है कि उनकी अनुपस्थिति मे इस सीरीज के लिए टीम के कप्तान होंगे ऋषभ पंत और वही हार्दिक पांड्या को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत काफी समय से आईपीएल मे दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर रहे और उनको इस चीज का अनुभव है। इसी के साथ टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आयी है, टीम के चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव बजोकि इस वक़्त काफी अच्छे फॉर्म में थे वो भी इस सीरीज से बाहर होगए है क्यूंकि अभ्यास करते वक़्त गेंद उनके हाथों में लग गयी थी।