भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय के बाद एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल पिछले काफी लंबे समय से इंजरी के कारण टीम से बाहर थे। हालांकि एशिया कप के लिए उन्हें टीम में चुने जाने के बाद अब उन्हें एशिया कप से पूर्व होने वाली सीरीज में मौका मिला है।
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। केएल राहुल ना सिर्फ इस सीरीज में वापसी करेंगे बल्कि भारतीय टीम की कप्तानी भी करेंगे। इससे पहले शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन अब केएल राहुल की मौजूदगी में वह कप्तानी संभालेंगे और शिखर धवन उपकप्तान रहेंगे।
केएल राहुल के अलावा दीपक चाहर जो भी काफी लंबे समय से इंजरी के कारण टीम से बाहर थे एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार है। ऐसे में एशिया कप और टी 20 विश्वकप से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन कर दीपक चाहर और केएल राहुल अपनी फॉर्म भी वापस ला पाएंगे।
बीसीसीआई ने केएल राहुल के मौजूद होने की खबर के बारे में अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए जानकारी दी। केएल राहुल वेस्टिंडिज के खिलाफ भी टीम का हिस्सा हो सकते थे लेकिन उस समय वह कोविड से संक्रमित हो गए थे। ऐसे में यह देखने लायक होगा की केएल राहुल इस सीरिज मे कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
लेकिन ऐसे में शिखर धवन जिन्हे पहले कप्तान बना दिया गया था से कप्तानी छीन लेने और एक लंबे समय बाद वापसी कर रहे केएल राहुल को आते ही अचानक से कप्तान बना देने के फैसले से फैंस थोड़े नाराज हुए । उन्होंने इसे शिखर धवन का अपमान बताया और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।
ये लोग शिखर धवन के पीछे क्यों पड़े हुए हैं
— अमन हिंदू ( चौबे जी) (@Aman_SRT_24) August 11, 2022
राहुल की वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है, मगर जब शिखर धवन को टीम का कप्तान बना ही दिया गया था तो ये बदलाव क्यों ? वो भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए। Not good #ZIMvIND
— Pradeep Pareek (@iPradeeppareek) August 11, 2022
शिखर धवन से कोई गलती हुई थी क्या? #BCCI #ShikharDhawan #KLRahul
— Anjani Tiwari (@AnjaniT54028198) August 11, 2022
