आज से एशिया के ताज के लिए क्रिकेट के मैदान में जंग शुरू हो जाएगी। एशिया की 6 बेहतरीन टीमें इस खिताब को जीतने के लिए भरपूर प्रयास और बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी। आज पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा तो वही दूसरे मुकाबले के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस बड़े मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तो वही पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी इंजरी के कारण इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारत और पाकिस्तान के पिछले मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया था।
शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को शुरुआत में ही आउट कर दिया था। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन को एक बार फिर फैंस देखना चाहते थे लेकिन अभी ऐसा नहीं हो पाया। वही केएल राहुल जो की इंजरी के बाद एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे है ने शाहीन अफरीदी के नही खेलने पर एक बड़ी बात कही है।
मैच से पहले हुई कॉन्फ्रेंस के दौरान केएल राहुल ने शाहीन अफरीदी के बारे में कहा की ” हमारा उद्देश्य है की हम क्वालिटी गेंदबाजों का सामान करे। मैने यह देखा है की शाहीन अफरीदी पीछले 2 वर्षों में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है एक क्वालिटी गेंदबाज है। लेफ्ट आर्म गेंदबाज वर्तमान समय में बहुत खतरनाक होते है और बल्लेबाजों को समस्या में डाल सकते हैं।”
आगे उन्होंने उनके नही खेलने पर कहा की “हम चाहते थे की वह खेले क्योंकि अगर वह खेलते तो यह हमारे लिए एक अच्छा अनुभव होता। लेकिन दुर्भाग्य से वह चोटिल हो गए है।” यूएई पहुंचने के बाद भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ी शाहीन अफरीदी से मिले और उनका हाल पूछा था।
