क्रिकेट खबर

केएल राहुल ने बनाया नया रिकॉर्ड, पीछे छोड़ा वीरेंद्र सहवाग को

KL Rahul overtake Virender Sehwag for this record

पहले टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल ने क्लास और धैर्य का प्रदर्शन किया जब उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली।

राहुल अपने घरेलू क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत को सही नींव मिली, जिसने उन्हें पहले दिन के खेल के समाप्ति तक 272/3 पर पहुंचा दिया।

केएल राहुल ने किया नया कारनामा, पीछे छोड़ा वीरेंद्र सहवाग को

ये केएल राहुल साउथ अफ्रीका के सरजमीं पर उनका पहला शतक हे और इसके बजहसे अब राहुल पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के साथ अपने आप को एक बिसिस्टा सूची में पाते हे।

टेस्ट क्रिकेट में राहुल का यह 7वां शतक था, जो उस दिन आया जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 साल पूरे किए। राहुल को 26 दिसंबर 2014 को मेलबर्न में डेब्यू टेस्ट कैप सौंपी गई थी।

सेंचुरियन में ये शतक केएल राहुल के टेस्ट कैरियर का 7बा शतक हे, और 5बा शतक एशिया महाद्वीप के बाहर। इस बदौलत, अब केएल राहुल एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक करने वाले खिलाड़ी बन गए हे। उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 4 शतक हे एशिया के बाहर।

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर एशिया के बाहर 15 शतक के साथ इस सूची के शिखर पर हैं और अगर राहुल इस रिकॉर्ड के थोड़ा सा भी करीब आते हे, तो सभी उनके टेस्ट करियर को एक सफल करियर के रूप में देखेंगे।

बीसीसीआई ने सोमवार को एक वीडियो अपलोड किया जिसमें राहुल ने अपनी बल्लेबाजी, तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज जो की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा हे, और टीम की तैयारियों के बारे में बात की।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट 2021

अगर बात करे मैच कि तो भारत पहले दिन के समाप्ति पे एक बोहोत ही अच्छी जगह पे हे। मयंक अग्रवाल और राहुल ने भारत को एक बोहोत ही अच्छा शुरुवात दिया जहा दोनो ने पहले विकेट के लिए 117 रन बनाए।

उसके बाद मयंक 60 रन बनाकर आउट हो गए। अगले ही गेंद में चेतेश्वर पुजारा भी आउट हो गए। लेकिन दूसरी और केएल राहुल ने इनिंग को संभाले रखा और अपना शतक संपूर्ण किया। पहले दिन के समाप्ति पे भारत ने 272 रन बनाए हे तीन विकेट के नुकसान पे। केएल राहुल 122 रन और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top