दक्षिण अफ्रीका ने बोलैंड पार्क में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के बहुत से खिलाडियो ने इस मैच मे अच्छी परफोर्मेंस नही दी। केएल राहुल को उनके मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने पूछा उनके कप्तानी के बारे में सवाल, राहुल दिया करारा जवाब।
साउथ अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बवुमा ने टोस जीत कर भारत को पहले गेंदबाजी करने के लिये बुलाया। भारत ने साउथ अफ्रीका को इस मैच मे शुरुआती झटके तो दिये लेकीन कप्तान टेम्बा बवुमा व वेन डर डुसेन ने मिलकर भारतीय गेंदबाजो की कमर तोड दी।
बवुमा ने 110 जबकी डुसेन ने 129 रनो की पारी खेली। दोनो ने मिलकर रिकॉर्ड 204 रनो की साजेदारी की और भारत को 295 रनो का लक्ष्य दिया।
कप्तान केएल राहुल इस मैच मे अच्छा परफोर्म नही कर पाये और सिर्फ 12 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने भारतीय पारी को सम्भाला और क्रमश: 79 और 51 रनो की पारी खेली।
इनके आउट होने के बाद कोई भी भारतीय टीम का मध्यम वर्ग का बल्लेबाज अच्छा परफोर्म नही कर पाया। शार्दुल ठाकुर ने अन्त मे नाबाद 50 रनो की पारी खेली लेकीन भारत ने मैच 31 रनो से हार गए।
रोहित शर्मा इस मैच मे नही खेल रहे थे तो केएल राहुल इस मैच मे भारत की कप्तानी कर रहे थे। मैच के बाद एक इंटरव्यू मे एक रिपोर्टर द्वारा उनकी खराब कप्तानी के बारे मे सवाल पुछा गया जिसका उन्होने बहुत ही शान्ती से अच्छा जवाब दिया।
रिपोर्टर ने राहुल से पुछा की “आपकी कप्तानी की बात करें तो आपका आईपीएल रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है और पहली बार जब आपने भारत का नेतृत्व किया तो भी आप हारे हो हैं, तो आप इसके बारे में क्या सोचते हैं ?”
राहुल ने इसका जवाब बड़े ही शान्तिपूर्वक ढंग से अपना गुस्सा ना खोते हुए कहा की ” धन्यवाद, आपने मुझे मेरे पीछ्ले रिकॉर्ड बताये यह मुझे अच्छा खेलने के लिये प्रेरित करते है।” भारत अपना दुसरा ओडीआई 21 जनवरी को खेलेगी।
— Cricket fan (@Cricketfan093) January 19, 2022
