भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में अब 48 घंटो से भी कम समय में टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा हैं। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज जीतना बेहद जरूरी है वही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस सीरीज के लिए काफी गंभीर है।
इसी क्रम में भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने आज मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने प्लेइंग 11 को लेकर भी चर्चा की। फैंस को भी यह जानने की काफी उत्सुकता है की पहले टेस्ट में भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में किन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।
प्लेइंग 11 की चर्चा करते हुए केएल राहुल ने कहा की “हम इस समय 3 स्पिनरों के साथ मैदान में उतरने का विचार कर रहे है। भारत में पिच काफी घूमने वाली रहती है लेकिन यह फैसला लेना भी काफी जल्दबाजी होगा क्योंकि दिन में पिच की स्थिति क्या रहती है।”
इसके साथ ही उपकप्तान ने कहा की “साथ ही हमे ऐसे गेंदबाजों के साथ उतरना होगा जो की रिवर्स स्विंग करवा सके। ऐसे गेंदबाज समस्या उत्पन्न कर सकते है और हमें भी ऐसे गेंदबाजों के लिए तैयार रहना होगा।” ऐसे में यह बात तो साफ नजर आ रही की भारतीय टीम एक मजबूत गेम प्लान के साथ उतर रही है।