भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया के सबसे दमदार और ताकतबर टीमो मे से एक है और अभी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। टीम के पास अब एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी है और अब भारतीय टीम विदेश मे भी जाकर अपना दबदबा दिखा रही है।
टीम की गहराई बहुत है और अब भरतीय टीम एक ही समय पर 2 सीरीज खेल रही है और यही अभी हो रहा ही। भारत की एक टीम अभी आयरलैंड मे टी20 सीरीज खेल रही थी और उसका अंतिम मैच 28 जून को था तो वही उसी वक़्त भारत की एक टीम इंग्लैंड मे है।
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है वही के एल राहुल टीम के उपकप्तान है। उन्होंने लखनऊ को आईपीएल प्लेऑफ तक लीड किया था और ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गए। इसके बाद होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें कप्तान भी बनाया गया था।
हालांकि पहले मैच से 2 दिन पहले खबर आई कि वो चोटिल होगए है और उनके ग्रोइन मे चोट लगी और इस कारण वो साउथ अफ्रीका के दौरे से भी बाहर होगए थे और वो अब इंग्लैंड के भी दौरे मे नही है और उनका सर्जरी हुआ है। उन्होंने बताया कि सर्जरी सफल रही और वो अब वापसी की तैयारी कर रहे है मगर उन्हें 2 महीने का समय लगेगा और ये सुनकर फैंस के दिल टूट गया क्यूंकि वो शायद एशिया कप भी नही खेल पाएंगे।