भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को गुवाहाटी के मैदान पर रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रचते हुए पहली बार साउथ अफ्रीका को भारत में सीरीज हराने का कारनामा कर दिखाया हैं। भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2–0 की अजेय बढ़त बना ली है और भारतीय खिलाड़ियों द्वारा दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
सभी बल्लेबाजों ने आतिशी पारियां खेल भारत को जीत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तो वही केएल राहुल को इस जीत के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 57 रनों की पारी खेली। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने भी उनसे बेहतर 22 गेंदों में 61 रनो की पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़ और सभी यह अंदाजा लगा रहे थे की सूर्यकुमार यादव को ही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और केएल को यह अवार्ड मिल गया। खुद केएल राहुल को भी यह अवार्ड मिलने से हैरानी हुई और उन्होंने बताया की सूर्यकुमार यादव को यह अवार्ड मिलना चाहिए था।
उन्होंने कहा की “मैं खुद हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है, यह अवार्ड सूर्यकुमार यादव को मिलना चाहिए था। सूर्या ने अपने दम पर पूरा खेल ही बदल दिया। दिनेश कार्तिक को हमेशा ज्यादा गेंद खेलने का अवसर नही मिला है लेकिन वह पहले की तरह ही शानदार थे, ठीक उसी तरह से सूर्यकुमार और विराट कोहली ने भी जबर्दस्त पारी खेली।”
