चोट की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 सीरीज से बाहर हो जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले हैं। ग्रोइन इंजरी से जूझ रहा यह बल्लेबाज अब अपनी आगे की रिकवरी भी वहीं पूरी करेगा।
आपको बता दें कि भारत की टीम इंग्लैंड में सबसे पहले तो अपना बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेलेगी जो की 1 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस टेस्ट के ख़त्म होने के बाद इन दोनों देशों के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज और इतने ही मैचों की एक टी20 सीरीज भी खेली जाने वाली है।
इन सभी मैचों से पहले राहुल जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ का चोटिल हो जाना भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर थी पर अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई इंग्लैंड के इस दौरे को बिल्कुल गंभीरता से ले रही है जिसकी वजह से केएल राहुल को आने वाले कुछ दिनों में इंग्लैंड भेजा जा रहा है।
जहां वह जल्द से जल्द ठीक हो कर टीम के साथ फिर से जुड़ने की भरपूर कोशिश करेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि “राहुल की चोट बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं है और यह कुछ दिनों के बाद पूरी तरह गायब हो जाएगी।
इसी वजह से हम उन्हें पहले ही बैच के साथ 16 तारीख को इंग्लैंड भेज रहे हैं। हालांकि उन्होंने आगे यह भी बताया कि अगर 16 जून को राहुल किसी कारणवश इंग्लैंड जाने में असफल रहे तो उन्हें फिर अगले बैच के साथ भेजा जाएगा।