भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट ओडीआई विश्वकप के फाइनल मुकाबले की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। दोनो टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ और अब दोनो टीमें वहा फाइनल के लिए अभ्यास कर रही है।
वही बीसीसीआई और आईसीसी मिलकर इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले के लिए जोर शोर से तैयारिया कर रही है। फैंस को इस फाइनल मुकाबले में रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेगा। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है और इससे जुड़े वीडियो देख फैंस का उत्साह और बढ़ रहा है।
भारतीय वायु सेना की सूर्या किरण यूनिट विश्वकप के फाइनल मुकाबले के दौरान एयर शो दिखाएगी। यह शो मैच शुरू होने से ठीक पहले होगा और लगभग 15 मिनट का कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद पहली पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान आदित्य गठवी जो की अपने “गोठिलो” गाने के लिए प्रसिद्ध है का शो होगा।
प्रथम पारी के अंत के बाद प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिथा गांधी, नकास अजीज, अमित मिश्रा और तुषार जोशी जैसे कलाकारों के प्रदर्शन होंगे। वही मैच की दूसरे पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर लाइट और ड्रोन शो होगा। वही फिल्म जगत और खेल जगत की बहुत से बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम और महामुकाबले में शिरकत करेगी।