कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में जीत की खुशी के बीच ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और फैंस के लिए एक बुरी खबर आ गई है जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल कल के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण ऑल राउंडर बेन स्टोक्स और मोईन अली नही खेले थे। साथ ही दीपक चाहर मैच के पहले ओवर में ही इंजरी की वजह से बाहर चले गए। अब इन खिलाड़ियों से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी ने सभी को बड़ा झटका दिया है।
दरअसल मोईन अली फूड पॉयजनिंग के कारण कल का मुकाबला नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब वह ठीक है और आज के मुकाबले खेलेंगे। लेकिन दीपक चाहर और बेन स्टोक्स ने सीएसके की चिंता बढ़ा दी है।
दीपक चाहर जो की कल मैच में सिर्फ एक ओवर करते करते ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ कर जाना पड़ा अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले 4 से पांच मुकाबले नही खेल पाएंगे। वही बेन स्टोक्स की बात करे तो उनके एड़ी में इंजरी के कारण वह लगभग 1 सप्ताह तक मैदान में नही उतर पाएंगे।
