कल का दिन क्रिकेट प्रमियो के लिए के बड़ा खास दिन है। कल अर्थात शुक्रवार 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में होने जा रहा है। बहुत से क्रिकेट प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहें है और यह देखना चाहते है की उनकी पसंदीदा टीम में कौनसा खिलाड़ी शामिल होता है।
बहुत से फैंस को इसके समय की जानकारी नहीं है तो उनको हम बता दे की विश्व की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग अर्थात आईपीएल के अगले सीजन के मिनी ऑक्शन का प्रारंभ कल 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में स्थित ग्रैंड हयात होटल में दोपहर 2:30 बजे होगा।
इस मिनी ऑक्शन का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों और हॉटस्टार पर किया जाएगा। इसके अलावा रिलायंस जियो के एप्प जियो सिनेमा पर सभी फैंस इसका फ्री में आसानी से आनंद ले सकते है। जियो सिनेमा पर इस मिनी ऑक्शन के लिए क्रिश गेल, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, एबी डिविलियर्स, अनिल कुंबले आदि खिलाड़ियों का एक्सपर्ट पैनल भी रहेगा।
वही इसके साथ आप यह भी जान लीजिए की आपकी पसंदीदा टीम के पास कितने रुपए की राशि इस मिनी ऑक्शन के लिए है और वह कितने खिलाडि़यों को खरीद सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स – बजट – 20.45 करोड खिलाड़ियो की जगह – 7 ( 2 विदेशी)
मुंबई इंडियंस – बजट – 20.55 करोड खिलाड़ियो की जगह – 9 ( 3 विदेशी)
राजस्थान रॉयल्स – बजट – 13.2 करोड खिलाड़ियो की जगह – 9 ( 4 विदेशी)
गुजरात टाइटन्स – बजट – 19.25 करोड खिलाड़ियो की जगह – 7 ( 3 विदेशी)
कोलकाता नाईट राइडर्स – बजट – 7.5 करोड खिलाड़ियो की जगह – 11 (3 विदेशी)
लखनऊ सुपर जाइंट्स – बजट – 23.35 करोड खिलाड़ियो की जगह – 10 ( 4 विदेशी)
पंजाब किंग्स – बजट – 32.2 करोड खिलाड़ियो की जगह – 9 ( 3 विदेशी)
सनराइजर्स हैदराबाद – बजट – 42.25 करोड खिलाड़ियो की जगह – 12 ( 4 विदेशी)
दिल्ली कैपिटल – बजट – 19.45 करोड खिलाड़ियो की जगह – 5( 2 विदेशी)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – बजट – 8.75 करोड खिलाड़ियो की जगह – 7 ( 2 विदेशी)
