ऑस्ट्रेलिया के द्वारा भारतीय टीम को विश्वकप के फाइनल में करारी मात देकर विश्वकप जीतने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। यह 5 मैचों की सीरीज भारत में ही खेली जाएगी और इसका लक्ष्य 2024 टी 20 विश्वकप के लिए एक मजबूत टीम को तैयार करना होगा।
इस सीरीज के लिए कल बीसीसीआई ने स्क्वॉड की घोषणा की जिसमे सूर्यकुमार यादव को कप्तान और ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान घोषित किया गया है। वही अन्य खिलाड़ियों में ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है।
अंतिम 2 टी 20 में श्रेयस अय्यर टीम से जुड़कर उपकप्तानी करेगें। वही संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल जैसे हुनरमंद खिलाड़ियों को अवसर नहीं मिला। वही अगर बात करे ऑस्ट्रेलिया की टीम की तो उसमे भी काफी बदलाव देखने को मिले है। मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी दी गई है।
वही ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्कस स्टॉयनिश, ट्रेविश हेड, सीन एबॉट, टीम डेविड, नैथन एलिस, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश, केन रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, एडम जांपा, मेड शॉर्ट, जेशन बेहन्ड्रॉफ और तनवीर सांघा शामिल हैं।
इस सीरिज का पहला मुकाबला 23 नवम्बर को विशाखापत्तनम, दूसरा 26 नवम्बर को तिरवंदपुरम, तीसरा 28 नवम्बर गुवहाटी, चौथा 1 दिसंबर रायपुर और पांचवा 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। ऐसे में देखने लायक होगा की सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
