चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को अपने अंतिम मुकाबले में काफी करीबी मैच में हराया था। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने काफी रोमांचक मुक़ाबले में जीय दर्ज की थी जहां ये मैच भी अंतिम ओवर में गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से वैसे तो काफी हीरो थे लेकिन मतिशा पथिरना ने डेथ में अच्छी गेंदबाज़ी डाली थी।
वही अभी मतिशा पथिरना से जुड़ी हुई के कहानी सामने आ रही है। उनसे और धोनी से जुड़ी हुई एक खबर सामनेआई है जहां ये बताया गया कि धोनी ने पथिरना का एक वायरल वीडियो देखा था जहां उसी वक़्त उनके मन मे इनके प्रति लगाव आ गया था और वो उन्हें टीम में शामिल करना चाह रहे थे।
हालांकि वो उस वक़्त उन्हें शामिल नही कर पाए थे क्यूंकि उन्हें श्रीलंका बोर्ड के तरफ से एनओसी नही मिला था। फसी ने कहा कि पथिरना उस वक़्त 17-18 साल के थे और कोरोना काल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें चिट्टी लिखी की वो सीएसके के कैम्प को जॉइन कर ले। उन्होंने उस वक़्त तक अंडर 19 विश्वकप खेल लिया था।
उन्होन3 आगे कहा कि अब पथिरना 20 वर्ष के है जहां अब वो चेन्नई सुपर किंग्स के डेथ स्पेसलिस्ट हो गए है। उन्होंने अपने एक्शन से मलिंगा की याद दिलाई है जहां वो उनके तरह से ही गेंदबाज़ी कड़ते है। श्रीलंका में उन्हें अभी से ही मिनी मलिंगा के नाम से जाना जाता है। उनका मानना है कि समय के साथ पथिरना एक करै बड़े सुपरस्टार बनने वाले है।
